न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत मतदाता सूची को अद्यतन और पारदर्शी बनाने की दिशा में जिला प्रशासन गंभीरता से जुट गया है। इसी क्रम में बुधवार को पीरपैंती प्रखंड कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी पीरपैंती ने की। बैठक में बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर सहित नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान पुनरीक्षण से संबंधित अद्यतन कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में विशेष रूप से 2003 के मतदाताओं को गणना प्रपत्र से लिंक करने, तथा प्रमाण-पत्र अपलोड की प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया गया। पदाधिकारियों ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी आवश्यक दस्तावेज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए जाएं, ताकि मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित की जा सके।
बीएलओ सुपरवाइजरों को क्षेत्र में नियमित निगरानी रखने, बीएलओ के कार्यों की समीक्षा करने और किसी भी तरह की तकनीकी या दस्तावेजी समस्या का तत्काल समाधान सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित कर्मियों की जवाबदेही तय की जाएगी।