न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता (खगड़िया)
खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत नयागांव सतखुट्टी की बेटी डॉ. संस्कृति भारद्वाज ने अपने क्षेत्र और परिवार का नाम गौरवान्वित किया है। डॉ. भारद्वाज ने जॉर्जिया से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर यह साबित कर दिया कि लगन, परिश्रम और हौसले से कोई भी लक्ष्य दूर नहीं होता। डॉ. संस्कृति भारद्वाज, स्वर्गीय शोभा कांत कुंवर की पोती और श्री लालन कुंवर की सुपुत्री हैं। उनकी इस उपलब्धि से पूरे नयागांव समेत खगड़िया जिले में खुशी की लहर है। परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों ने इस सफलता पर हर्ष जताया और उज्जवल भविष्य की कामना की।संस्कृति की इस सफलता से न केवल बेटियों की शिक्षा को नया आयाम मिला है, बल्कि यह संदेश भी गया है कि ग्रामीण परिवेश से निकलकर भी बेटियाँ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकती हैं। यह उपलब्धि पूरे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।