न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, भागलपुर
भागलपुर के बायपास थाना ओपी प्रभारी पर दबंगई और मारपीट का गंभीर आरोप लगा है। बुधवार की दोपहर पीड़ित परिवार ने वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग करते हुए लिखित शिकायत सौंपी।
पीड़ित का आरोप
फुलवरिया गांव निवासी लालपरी देवी ने अपने आवेदन में कहा कि वर्ष 2011 में उन्होंने और उनके देवर विष्णु शर्मा ने जमीन खरीदी थी। आरोप है कि इस जमीन को थाना प्रभारी प्रभात कुमार शर्मा दबंगई दिखाते हुए राजा पांडेय उर्फ रौशन पांडेय को दिलवाना चाहते हैं।
11 अगस्त की सुबह 8 बजे पीड़ितों को थाना बुलाया गया। जमीन छोड़ने का दबाव बनाया गया। विरोध करने पर देवर विष्णु शर्मा के साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। बाद में दबाव डालकर उनके पक्ष में जबरन वीडियो बयान भी कराया गया। शिकायत करने पर “बुरे अंजाम” भुगतने की धमकी दी गई।
थाना प्रभारी का बचाव
थाना प्रभारी प्रभात कुमार शर्मा ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है। उनका कहना है—”लोग थाना पर आए थे, मैंने उनकी शिकायत सुनी। मारपीट की कोई घटना नहीं हुई। बेवजह मुझे फंसाया जा रहा है।”
आगे की कार्रवाई पर निगाह
अब देखना होगा कि वरीय पुलिस अधीक्षक इस पूरे मामले में क्या कदम उठाते हैं। फिलहाल पीड़ित परिवार ने न्याय की उम्मीद एसएसपी से जताई है।