राजस्व महा अभियान के तहत चौथम में शिविर का आयोजन, कई मामले का हुआ निपटारा

न्यूज स्केन,चौथम (खगड़िया)

राजस्व महा अभियान के तहत रैयतों की जमीन का परिमार्जन, उत्तराधिकार नामांतरण सहित बंटवारा नामांतरण के निष्पादन प्रक्रिया से संबंधित राजस्व कर्मचारीयों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंचलाधिकारी रविराज एवं राजस्व पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने राजस्व कर्मचारियों को राजस्व भूमि सुधार विभाग के द्वारा जारी फोरमट के आधार पर रैयतों की जमीन का निष्पादन से संबंधित जानकारी दी गई। राजस्व भूमि सुधार विभाग द्वारा जमीन के अभिलेख की अशुद्धियों के सुधार में तेजी लाने हेतु एक विशेष राजस्व महा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य घर एवं पंचायत तक पहुंच कर रैयतों के भूमि संबंधी दस्तावेजों की अशुद्धियां का सुधार करना है। विदित हो कि आगामी 16अगस्त से 15 सितंबर तक गठित दल आपके घर आकर जमाबंदी पंजी की प्रति और जो आपको आवश्यक हो,उससे संबंधित आवेदन पत्र प्रपत्र वितरित करेगी। 19अगस्त,से 20सितम्बर 2025 के बीच प्रत्येक पंचायत सरकार भवन या पंचायत के अन्य सरकारी भवन में हल्कावार विशेष शिविर लगाए जायेंगे। इन शिविरों में आप अपने भरे हुये आवेदन प्रपत्र जरूरी कागजातों के साथ जमा कर सकते हैं। आयोजित प्रशिक्षण शिविर में अंचलाधिकारी रविराज, बीडीओ मो मिनहाज अहमद, आरओ प्रमोद कुमार सहित पश्चिमी बौरणय पंचायत मुखिया सोनी देवी, नीरपुर पंचायत मुखिया प्रिंस कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि निरज राय, सरपंच सुभाष यादव, उषा देवी, सहित राजस्व कर्मचारी दिनेश दास, रणधीर कुमार, शंभू कुमार,उदय यादव, रंजन कुमार,नरेश कुमार उपस्थित थे।