न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित युवा अभिव्यक्ति कार्यशाला श्रृंखला के अंतर्गत चल रही तीन दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का बुधवार को प्रभावशाली समापन हुआ।
कार्यशाला के अंतिम दिन वरिष्ठ कलाकार रंजन, वरिष्ठ फोटो पत्रकार शशि शंकर और एडवेंचर व नेचर फोटोग्राफर शैलेन्द्र कुमार ने स्लाइड प्रेजेंटेशन और संवाद के जरिए युवा प्रतिभागियों को फोटोग्राफी के विभिन्न आयामों से अवगत कराया।
रंजन ने अपने वक्तव्य में फोटोग्राफी की पुरानी तकनीकों, कैमरों की किस्में, और कलात्मक विधाओं की चर्चा करते हुए युवाओं को मूलभूत ज्ञान से जोड़ा।
फोटो पत्रकार शशि शंकर ने पत्रकारिता में फोटोग्राफी की भूमिका, दृष्टिकोण और दृश्य संयोजन, तथा मीडिया उद्योग में इसके बदलते स्वरूप को समझाने के लिए रोचक स्लाइड शो प्रस्तुत किया।
वहीं, शैलेन्द्र कुमार ने नेचर, वाइल्डलाइफ और टेक्निकल फोटोग्राफी के बारे में विस्तार से बताया, जिससे प्रतिभागियों को प्रोफेशनल और फ्रिलांसिंग अवसरों की जानकारी मिली।
समापन समारोह में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने कहा कि फोटोग्राफी एक उभरता हुआ करियर विकल्प है जिसमें सरकारी नौकरी, फ्रिलांसिंग, क्रिएटिव फील्ड्स और शोध एवं प्रकाशन के ढेर सारे अवसर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और कला-संस्कृति विभाग मिलकर ऐसे आयोजनों के जरिए स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा को मंच प्रदान कर रहा है।
कार्यक्रम के अंत में यह घोषणा भी की गई कि आगामी 12 से 14 अगस्त तक मंच संचालन कार्यशाला का आयोजन आम्रपाली कला प्रशिक्षण केंद्र भागलपुर में किया जाएगा। इसमें युवाओं को घोषणा कला और वाक् शैली की बारीकियाँ सिखाई जाएंगी।