न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
बिहार में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है। राज्य के 72 लाख से अधिक प्री-पेड घरेलू उपभोक्ताओं को अब हर महीने घर बैठे बिजली बिल मिलेगा। यह व्यवस्था 1 अगस्त से लागू की जा रही है।
बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी मुख्यालय की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक उपभोक्ता के घर जाकर रंगीन प्रिंट में बिजली बिल दिया जाएगा, जिसमें मुफ्त यूनिट की जानकारी भी शामिल होगी।इसके लिए सभी विद्युत अंचलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 30 जुलाई तक प्रत्येक अनुमंडल में ट्रैक्टर प्रिंटर की खरीद सुनिश्चित करें और सभी जगहों पर एक सेट कलर प्रिंटर की उपलब्धता हो। एक प्रिंटर की क्षमता प्रति दिन कम से कम 2000 बिल छापने की होनी चाहिए।कैसे मिलेगा बिल : प्रत्येक पोस्टपेड उपभोक्ता के घर पर पहले ऑन स्पॉट रीडिंग की जाएगी। अगले दिन उस रीडिंग के आधार पर कलर प्रिंट में ए4 साइज का बिल निकालकर उपभोक्ता को सौंपा जाएगा। शहरी इलाकों में यह प्रक्रिया मैन्युअल रूप से होगी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर रीडर इसकी जिम्मेदारी निभाएंगे। इस पहल का मकसद बिजली बिल वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी, तेज और उपभोक्ताओं के लिए सुविधाजनक बनाना है। बिजली कंपनी के एमडी अरविंद कुमार ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को हर हाल में व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया है।

एक अगस्त से हर प्री-पेड उपभोक्ता को घर बैठे मिलेगा बिजली बिल, सरकार शुरू कर रही नई व्यवस्था

