देवघर। मंदिर प्रशासन की देखरेख में गुरुवार को बैद्यनाथ मंदिर परिसर के सभी 18 दान पात्र खोले गए और चढ़ावे की राशि की गिनती की गई। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि गिनती के पश्चात दानपात्र से कुल आय 19,59,565 रुपए के अतिरिक्त नेपाली नगद 6875, 750 ग्राम चांदी, 23 ग्राम सोना के अलावा वर्ष 1919 का एक चांदी का सिक्का दान स्वरूप प्राप्त हुआ। मंदिर के दान पात्र को कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया, जिसके पश्चात पात्र से निकले पैसे को गिनती के लिए मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया।

