न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में बारिश रुकने के बाद कोसी नदी के जलस्तर में कमी होने लगी है। शाम 4 बजे कोसी बराज पर नदी का जलस्तर 1 लाख 34 हजार 285क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया ।जो स्थिर अवस्था में है। जबकि नेपाल के बराह क्षेत्र में भी पानी मे कमी हो रही है। 94 हजार 775 क्यूसेक जलस्तर रिकॉर्ड किया गया। जलस्तर बढ़ने से जल संसाधन विभाग के इंजीनियर अलर्ट मोड में है। साथ ही जिला प्रशासन भी चौकस है।
जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता इंजीनियर वरुण कुमार ने बताया कि जल स्तर में गुरुवार से कमी हो रही है। कोसी तटबंध के सभी स्पर सुरक्षित है। कोसी नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव होने से जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों ने तटबंध पर लगातार चौकसी बढ़ा दी है।कोसी बराज के 56 फाटक में से 14 फाटक खोले गए। कोसी तटबंध के अंदर रहने वाले लोगों ने जलस्तर में कमी होने के बाद राहत ली है। निचले इलाकों में पानी फैलने से मवेशी पालकों को चारा की समस्या हो रही है।
कोसी नदी के जलस्तर में गिरावट, नेपाल में बारिश थमने से मिली राहत
