न्यूज स्कैनरिपाेर्टर, भागलपुर
जिले के कहलगांव इलाके में गंगा नदी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान इस्माइलपुर निवासी 70 वर्षीय तेज नारायण प्रसाद यादव के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, दो दिन पहले वह गहरे पानी में डूब गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय गोताखोरों और सीओ की मदद से बुधवार की दोपहर कहलगांव क्षेत्र से उनका शव बरामद किया गया।
कहलगांव थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेजा, लेकिन गुरुवार दोपहर 1 बजे तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। वहीं अस्पताल पहुंचते ही परिजनों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
परिजनों का आरोप है कि प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत कोर्ट के आदेश के बिना शव उन्हें नहीं सौंपा जा रहा है। मृतक के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि हमें कहा गया है कि या तो तीन महीने बाद शव लें या कुछ मांस का टुकड़ा लेकर अंतिम संस्कार करें। उन्होंने कहा, “हमने अपने पिता की पहचान कर ली है, फिर भी हमें शव क्यों नहीं दिया जा रहा, समझ नहीं आ रहा। यहां का सिस्टम कुछ अलग ही नजर आ रहा है।”
परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि शव जल्द से जल्द सुपुर्द किया जाए ताकि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जा सके।