सुपौल से स्टार्टअप की उड़ान, बिहार आइडिया फेस्टिवल में चमके युवा आइडियाज

  • बिहार आइडिया फेस्टिवल का सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय में आयोजन

न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, सुपौल
सुपौल स्थित अभियंत्रण महाविद्यालय में बिहार सरकार के उद्योग विभाग तथा जिला उद्योग केंद्र की ओर से बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नवाचार (इनोवेशन) और उद्यमिता (एंटरप्रेन्योरशिप) की भावना को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने युवाओं को नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपने विचारों को साकार करने का मंच मिलता है। इस अवसर पर उद्योग विभाग, पटना से अम्ब्रेस आनंद एवं राजीव कुमार ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से फेस्टिवल की रूपरेखा और इसके उद्देश्यों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में जीविका के जिला प्रबंधक दीपक कुमार यादव ने अपने विचार साझा किए, वहीं जीविका दीदी गीता देवी ने आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणादायक कहानी सुनाई। ईटीएम बाइक के फाउंडर रवि शेखर ने वर्चुअली जुड़कर युवाओं को मोटिवेट किया। साथ ही नया व्यापार के रोशन कुमार और लाइका के आशुतोष कुमार ने भी अपनी स्टार्टअप यात्रा के अनुभव साझा किए।

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने उद्योग विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देते हुए युवाओं को इसका लाभ उठाने का आह्वान किया। जिला नियोजन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने फेस्टिवल की उपयोगिता और उपलब्धियों को रेखांकित किया।

संस्थान के प्राचार्य डॉ. अच्युतानंद मिश्रा ने आयोजन की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को नवाचार की दिशा में कार्यरत रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि इससे सुपौल जिले में नवाचार की नई दिशा विकसित होगी।

इस अवसर पर बताया गया कि बिहार आइडिया फेस्टिवल के तहत पूरे राज्य में 10,000 स्टार्टअप आइडिया इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें सुपौल से अब तक 581 आइडिया रजिस्टर किए गए हैं। यह संख्या कोसी प्रमंडल में सर्वाधिक तथा राज्य स्तर पर चौथे स्थान पर है, जो जिले के लिए गर्व की बात है।

कार्यक्रम का संचालन स्टार्टअप सेल इंचार्ज शादाब आज़म सिद्दीकी और प्रदीप कुमार के नेतृत्व में हुआ। आयोजन में संस्थान के सभी फैकल्टी सदस्यों, स्टार्टअप सेल, आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब और मीडिया सेल के छात्रों की अहम भूमिका रही।