खगड़िया के गोगरी में करंट लगने से किसान की हुई मौत, परिजनों में हाहाकार

न्यूज स्कैन ब्यूरो। गोगरी (खगड़िया)
खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पौरा थाना के पौरा गांव में खेत में कार्य कर रहे एक किसान के ऊपर बिजली तार गिर जाने के कारण करंट लगने से किसान की मौत हो गई। इसकी पुष्टि पौरा मुखिया प्रतिनिधि सुशील बिहारी सिंह ने किया। पौरा मुखिया प्रतिनिधि सुशील बिहारी सिंह ने बताया की पौरा निवासी सियाराम यादव का तीस वर्षीय पुत्र अजीत कुमार जो किसान था अपने खेत में कार्य कर रहा था। खेत पानी से गिला था। खेत में कार्य करने के दौरान ग्यारह हजार का पोल सहित तार गिर गया जिससे उक्त युवक करंट के चपेट में आ गए। कुछ ही दूरी पर और भी किसान कार्य कर रहे थे। करंट का अहसास होते ही वेलोग भाग गए। तब तक बिजली कट गयी। लेकिन उक्त युवक करंट के चपेट में आ गया और मौत हो गयी। वहीं करंट के चपेट में आने से मौत मामले की सूचना पुरे गांव में फ़ैल गयी और लोग खेत की ओर भागे। करंट की सूचना पर मुखिया प्रतिनिधि सुशील बिहारी सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया। मुखिया प्रतिनिधि द्वारा बिजली विभाग से बात कर उचित मुआवजे की बात कही। वहीं बिजली विभाग के सहायक अभियंता विपिन कुमार विजेता ने कहा की जांच कर आगे की कार्र्वाई की जाएगी। लाश का पोस्टमार्टन रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ किया जा सकता है। वहीं पौरा पुलिस दवरा लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजनें की प्रक्रिया की जा रही है। मृतक तीन भाई है। जबकि उसे दो पुत्र और एक पुत्री भी है। परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है।