न्यूज स्कैन ब्यूरो। (गोगरी) खगड़िया
खगड़िया डीएम नवीन कुमार ने गुरूवार को गोगरी प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ एसपी राकेश कुमार, डीडीसी अभिषेक पलासिया, गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी सहित अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि गोगरी प्रखंड के छह पंचायत एवं नगर परिषद दो वार्ड में बाढ़ का पानी पहुंचा है। जिसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से राहत कार्य में तेजी लाई गई है। डीएम के सर्वेक्षण के दौरान कई लोगों ने उनको बाढ़ की परेशानियों से अवगत कराया। जिसके उपरांत डीएम नवीन कुमार ने संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द लोगों की समस्या हल करने का निर्देश दिया।
भ्रमण के दौरान पीडीएस दुकानदार पर हुई सख्त कार्रवाई
गौरतलब है कि डीएम नवीन कुमार गोगरी प्रखंड के बाढ़ प्रभावति क्षेत्र भूरिया जब पहुंचे तो वहां उन्होंने राशन ले जाते कई लोगों को देखा। जिनसे उन्होंने राशन लेने की प्रक्रिया की जानकारी ली। इसी दौरान उनके द्वारा लोगों को मिले राशन की जांच की गई तो पता चला की पीडीएस डीलर की तरफ से करीब एक किलो अनाज कम दिया जा रहा है। जिसके बाद डीएम पीडीएस डीलर नरेश यादव के गोदाम की जांच की। जिसके बाद उन्होंने संबंधित पदाधिकार से डीलर पर एफआईआर करने का निर्देश दिया।
नप प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
खगड़िया डीएम नवीन कुमार गोगरी में नगर परिषद के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने इस दौरान सभी से बाढ़ की जानकारी भी लिया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने डीएम से पूर्व वर्ष बाढ के समय नौका भुगतान का मुद्दा उठाया। जिसके बाद डीएम ने गगोरी सीओ को जल्द से जल्द राशि नौका चालकों को भुगतान करने का निर्देश दिया।