
न्यूज स्कैन डेस्क, पटना
बिहार में चुनावी माहौल गरमाने लगा है और सियासी बयानबाज़ी भी नए-नए रंगों में सामने आ रही है। ताज़ा मामला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से जुड़ा है, जिन्होंने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है। तेज प्रताप ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उनके सपने में आए और उन्हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने का ऑफर दिया। हालांकि, तेज प्रताप ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और उसी अंदाज़ में एक सियासी तंज भी कस दिया।
सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ा सियासी तापमान
तेज प्रताप यादव ने इंस्टाग्राम पर एक ग्राफिक पोस्ट साझा की है, जिसमें वह पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर में दावा किया गया है कि पीएम मोदी उनसे कहते हैं, “BJP में आ जाओ,” जिसका तेज प्रताप जवाब देते हैं, “नमस्ते अंकल, हमको माफ़ कीजिए।” यह पोस्ट न केवल वायरल हो रही है, बल्कि इसने बिहार की राजनीति में हलचल भी मचा दी है। समर्थक जहां इसे तेज प्रताप की मज़ाकिया शैली बता रहे हैं, वहीं विरोधी इसे बचकाना राजनीतिक स्टंट कह रहे हैं।
तेज प्रताप का असमंजस और अटकलों का बाज़ार
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव इन दिनों खुद राजनीतिक अनिश्चितता के दौर से गुजर रहे हैं। उनके पिता लालू प्रसाद यादव और पार्टी की ओर से उन्हें लगभग हाशिए पर डाल दिया गया है। कई मौकों पर तेज प्रताप ने खुद को पार्टी से अलग दिखाने की कोशिश की है और कभी नई पार्टी बनाने की बात कही, तो कभी फिर से RJD के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। ऐसे में उनका यह सपना और उस पर आधारित पोस्ट को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की व्याख्याएं की जा रही हैं। यह पोस्ट शायद तेज प्रताप का तरीका है यह जताने का कि भले ही उन्हें दरकिनार किया गया हो, लेकिन वे खुद को एक स्वतंत्र और प्रभावशाली राजनीतिक हस्ती मानते हैं।