न्यूज स्कैन, रिपोर्टर, नवगछिया
नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में रविवार देर शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान नवनीत झा के 25 वर्षीय पुत्र शिवम झा के रूप में की गई है। परिजनों ने उसे आनन-फानन में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया।
इलाज के दौरान अस्पताल कर्मियों से अभद्रता कर रहा था। मायागंज जाने से उसने इनकार कर दिया और अस्पताल परिसर में भागने लगा, जिसके बाद परिजन उसे जबरन समझा-बुझाकर घर ले गए।
फायरिंग की भी चर्चा
गांव में इस घटना को लेकर यह चर्चा तेज है कि मारपीट के दौरान फायरिंग भी हुई, जिसमें शिवम को हाथ में गोली लगने की बात कही जा रही है। हालांकि, इस संबंध में पुलिस या अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना से पूर्व गांव में कुछ युवक शराब के नशे में झगड़ रहे थे, जिसके बाद यह मारपीट हुई। घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया थाना पुलिस भी सक्रिय हो गई है और मामले की छानबीन में जुटी है।
डॉक्टरों के अनुसार, शिवम को सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं और सिर में हेड इंजरी की आशंका को देखते हुए रेफर किया गया था। हालांकि, चिकित्सकों ने यह भी बताया कि शिवम नशे की हालत में लग रहा था। गोली लगने की बात नहीं है।