सज्जादानशी परिवार को जान से मारने की धमकी, निर्माण कार्य में बाधा

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

भागलपुर के शाह मार्केट में वक्फ संख्या 159 के अंतर्गत आने वाले खानकाह-ए-पीर दमरिया शाह परिसर में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मुतवल्ली सह सज्जादानशीन सैयद शाह फखरे आलम हसन द्वारा नाली और छज्जे का निर्माण शुरू कराया गया था, लेकिन इसी दौरान कुछ लोगों ने कार्य में बाधा डाली और मजदूरों के साथ गाली-गलौज व धमकीबाज़ी की।

जानकारी के अनुसार, निर्माण कार्य के दौरान शाह मार्केट में ही रहने वाले कुछ अज्ञात लोग मौके पर पहुंचे और मजदूरों को जातिसूचक शब्द कहे। साथ ही यह धमकी दी कि यदि काम जारी रखा गया, तो जान से मार दिया जाएगा। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि मोहम्मद आज़ाद, इक़बाल, रिज़वान, रेहान (पिता अनवारुल हक) समेत 15-20 अन्य लोगों ने हाथों में लाठी-डंडे लेकर न सिर्फ काम रोकवाया, बल्कि मुतवल्ली और उनके परिवार को भी भद्दी-भद्दी गालियाँ दीं और हत्या कर जमीन में गाड़ देने की धमकी दी।

घटना की शिकायत कोतवाली थाना, भागलपुर में दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में पाँच नामजद और लगभग पंद्रह अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले को लेकर मुतवल्ली सैयद शाह फखरे आलम हसन ने प्रशासन से सुरक्षा और सख़्त कार्रवाई की मांग की है।

“हम खानकाह में मरम्मत और विकास कार्य करवा रहे थे, मगर कुछ असामाजिक तत्वों ने इसे जबरन रोकने की कोशिश की। हमें और हमारे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। हम चाहते हैं कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करे।”
— सैयद शाह फखरे आलम हसन, सज्जादानशीन, शाह मार्केट