न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, बिहपुर
बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक इंजीनियर शैलेंद्र ने राज्य के कानून मंत्री मंगल पांडेय को पत्र दिया है। जिसमें बीते 12 जुलाई को बार एसोशिएसन,नवगछिया के पत्र का हवला देते हुए नवगछिया बार एसोसिएशन के लिए सरकारी भूमि बन्दोबस्त कराने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि नवगछिया में बार एसोशिएसन का भवन एवं कई अधिवक्ताओं के अस्थाई चेंबर बिहार सरकार की भूमि पर है। इस संबंध में बंदोबस्ती के लिए कई बार डीएम व एसडीओ से अनुरोध किया गया है। उक्त जमीन के संबंध में उच्च न्यायालय, पटना के जांचकर्त्ता न्यायाधीश के आश्वासन तथा भागलपुर डीएम के निर्देश के बावजूद आज तक सरकारी भूमि की बंदोबस्ती बार एसोशिएसन के नाम से नहीं की गई है। विधायक ने मंत्री से इस पर संज्ञान लेते हुए इस दिशा में डीएम व एसडीओ को निर्देश देने की मांग की है।
ज्ञात हो कि इस संबंध में 12 जुलाई को बार एसोशिएसन,नवगछिया के अध्यक्ष सुरेंद्रनारायण मिश्रा व महासचिव अजीत कुमार की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को ज्ञापन सौंपा था।अधिवक्ताओं का कहना है कि न ही इस संदर्भ में कोई प्रगति रिपोर्ट मिलती है और जमीन एसोशिएसन, नवगछिया के नाम नहीं हो रही है।