कटाव स्थलों का निरीक्षण करारी, पुनामा और काजी कोरिया में युद्धस्तर पर काम करने का निर्देश

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया

भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल के निर्देश पर नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गंगा नदी के संभावित कटाव स्थलों का निरीक्षण शनिवार को महिला प्रकोष्ठ की महासचिव अर्पणा कुमारी ने किया। निरीक्षण में तीनटंगा करारी जहाज घाट स्पर संख्या 9, ज्ञानीदास और झल्लूदास टोला, पुनामा तथा काजी कोरिया शामिल रहे।

निरीक्षण के क्रम में अर्पणा कुमारी ने पाया कि स्पर संख्या 9 में कटाव की स्थिति गंभीर हो चुकी है, जबकि अन्य स्थानों पर स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। उन्होंने मौके पर मौजूद जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया कि स्पर 9 पर कटाव को रोकने के लिए अधिक संसाधन और मानव बल की तैनाती कर युद्धस्तर पर कार्य सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि गंगा का कटाव हर साल क्षेत्र की बड़ी समस्या रही है, जिससे हजारों लोग प्रभावित होते हैं। इसलिए इस बार समय रहते सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

विभागीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित

निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के साथ-साथ नवगछिया जदयू संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे।

जनता ने उठाई स्थायी समाधान की मांग

स्थानीय लोगों ने इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल के सामने कटाव के स्थायी समाधान की मांग रखी। उनका कहना था कि हर साल अस्थायी कार्य कर खानापूर्ति की जाती है, जबकि जरूरत स्थायी स्पर और रिवेटमेंट कार्य की है।

सांसद तक जल्द पहुंचेगी रिपोर्ट

महासचिव अर्पणा कुमारी ने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट को जल्द ही सांसद अजय मंडल को सौंपा जाएगा और उनके माध्यम से राज्य सरकार एवं संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी।