मारवाड़ी कॉलेज में छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा की नई इकाई गठित

हृषिकेश प्रकाश बने अध्यक्ष, कमिटी में अनुष्का, आर्यन, मोहित समेत कई चेहरे शामिल

न्यूज स्कैन ब्यूरो। भागलपुर
मारवाड़ी महाविद्यालय में बुधवार को छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) की नई कॉलेज इकाई का गठन किया गया। इस मौके पर आयोजित समारोह में हृषिकेश प्रकाश को कॉलेज अध्यक्ष घोषित किया गया, जबकि संगठन की नई कमिटी की भी औपचारिक घोषणा की गई।

घोषित नई टीम में

अनुष्का कुमारी और आर्यन झा को उपाध्यक्ष, मोहित झा को सांस्कृतिक प्रमुख, शुभम कुमार को महासचिव, समीर हुसैन को सचिव, आर्यन मिश्रा को सोशल मीडिया प्रभारी, संजीव कुमार को कॉलेज प्रभारी, मुस्कान कुमारी को छात्रा प्रमुख,विवेक कुमार को छात्र प्रमुख, मोनू कुमार को खेल प्रमुख, अंकित कुमार को कॉलेज प्रतिनिधि, ऋषभ कुमार को सक्रिय सदस्य मनोनीत किया गया।

गठन समारोह के दौरान अध्यक्ष हृषिकेश प्रकाश ने ने कहा—”हमारा संगठन छात्र हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह महज़ इकाई गठन नहीं, बल्कि छात्र चेतना को संगठित करने की ऐतिहासिक प्रक्रिया है। छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा का लक्ष्य छात्रों की शैक्षणिक, सामाजिक और बौद्धिक ज़रूरतों को सशक्त आवाज़ देना है।” “आज जिन साथियों को ज़िम्मेदारी मिली है, वे केवल पदाधिकारी नहीं, बल्कि परिवर्तन के वाहक हैं। अब नेतृत्व नारे से नहीं, नीति और निष्ठा से होगा।”

मुख्य अतिथि युवा नगर अध्यक्ष राजेश कुमार राजा ने सभी नवनियुक्त सदस्यों को बधाई देते हुए कहा, “कॉलेज के हर छात्र की गरिमा और भविष्य को सुरक्षित रखना अब आप सबकी ज़िम्मेदारी है। मुझे विश्वास है कि हृषिकेश प्रकाश के नेतृत्व में कॉलेज को नई ऊंचाइयाँ मिलेंगी।”

विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष गिरीश झा ने कहा कि छात्र संगठन का उद्देश्य राजनीति नहीं, बल्कि छात्रों के लिए बेहतर सुविधा और शिक्षा सुनिश्चित करना है।

वहीं छात्र जिलाध्यक्ष सत्यम मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा, “रालोमो, छात्रों की आवाज़ है और हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा रहेगा।”

कार्यकर्ताओं की भी रही सक्रिय मौजूदगी

समारोह में रमण राठौड़, विकास कुमार, नंदन कुमार, अभिषेक कुमार समेत कई कार्यकर्ता व छात्र मौजूद रहे। माहौल उत्साह और संकल्प से भरा रहा।