न्यूज स्कैन ब्यूरो। भागलपुर
बिहार में मानसूनी वर्षा की सक्रियता जारी है। भागलपुर , पूर्णिया, किशनगंज, सहरसा समेत सभी प्रमुख जिलों में आंशिक बादल और उमस बरकरार है। भागलपुर में गुरुवार से दो दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो किशनगंज में आने वाले दो दिनों में भीषण गर्मी रहेगी । वहीं सहरसा में हीट वेव का कहर जारी होगा। वहीं पूर्णिया में बादल छाए रहेंगे और कटिहार में गरज के साथ छींटें पड़ सकती हैं। आइए विस्तार से जानते हैं आने वाले तीन दिनों में मौसम का हाल:
भागलपुर: दिन में बादल व धूप—प्रत्येक घंटे सावधानी बरतें। (उच्चतम 36 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस )
किशनगंज: बेहद गर्म माहौल—खुली धूप और उमस—(उच्चतम 38 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस )
सहरसा: खतरनाक ताप—खुले में कम समय बिताएं। (उच्चतम 38 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस )
कटिहार: गरज-चमक और थंडरस्टॉर्म की संभावना। (उच्चतम 38 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस )
पूर्णिया: एक-दो तूफ़ानी मंडल सक्रिय, बादल रहने की संभावना। (उच्चतम 38 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस )
जानिए, कल कैसा रहेगा मौसम
गर्म मौसम बरकरार रहेगा, धारदार बारिश की संभावना कम; अधिकांश जिलों में सुबह या दोपहर में बादल छाए रहेंगे।
भागलपुर: (उच्चतम 35 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस ) — हल्की हवा।
किशनगंज: (उच्चतम 37 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस ) — येलो अलर्ट जारी।
सहरसा: (उच्चतम 36 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस ) — सावधानी जरूरी।
कटिहार व पूर्णिया: (उच्चतम 38 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस ) — थंडरस्टॉर्म की संभावना।
शुक्रवार
सभी जिलों में मध्यम से भारी बारिश अनुमानित:
भागलपुर: (उच्चतम 34 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस ) — जिले के कई इलाकों में बारिश।
किशनगंज: (उच्चतम 35 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस ) — सुबह बारिश, फिर बादल रहेंगे।
सहरसा: (उच्चतम 35 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस ) — बार-बार रिमझिम बारिश जारी रहेगी।
कटिहार (उच्चतम 34 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस ) गरज के साथ बारिश की संभावना
पूर्णिया: (उच्चतम 35 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस ) दो से तीन स्पेल में तेज बारिश की संभावना।
सुझाव
खुद को हाइड्रेटेड रखें, हल्के कपड़े पहनें :
तापमान 35–38 डिग्री सेल्सियस और उमस 80 प्रतिश तक रहने के कारण हीट स्ट्रोक की आशंका बरकरार है । ऐसे में थोड़ी सी सावधानी बरत कर गर्मी और लू लगने से होने वाली समस्या से बचा जा सकता है। इसके लिए मौसम विभाग ने सुझाव दिया है।
ये हैं गर्मी से बचने के उपाय :
- नियमित रूप से पानी पिएं, हल्के कपड़े पहनें और दोपहर 12 से 3 बजे तक बाहर जाने से बचें।
- गुरुवार व शुक्रवार को बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव व ट्रैफ़िक धीमा हो सकता है।
- धान और कई फसलें मानसूनी बारिश से लाभान्वित होंगी। कृषक फसल-रक्षा उपाय, समय पर खाद-कीटनाशक प्रयोग व जल निकासी का ध्यान रखें।
- किशनगंज व कटिहार में थंडरस्टॉर्म की आशंका—मौसम के अनुकूल बदलाव होने पर बाहर यात्रा करने से पहले पुनः विचार करें।