खगड़िया के दियारा में अपराधी बना रहे थे अवैध हथियार, एसटीएफ और पुलिस की कार्रवाई में मिनी गन फैक्ट्री का हुआ खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार

न्यूज स्कैन ब्यूरो, खगड़िया

खगड़िया के मोरकाही थाना क्षेत्र स्थित कामाथान बहियार (दियारा) इलाके में एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है। जहां से पुलिस ने चार निर्मित पिस्टर, एक अर्धनिर्मित पिस्टल, अर्धनिर्मित कट्टा, आठ मैग्जीन, दो गोली, एक खोखा सहित हथियार बनाने के कई औजार को बरामद किया है। मौके से पुलिस ने मुंगेर जिला अंतर्गत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित वरधा गांव निवासी मो. अली के पुत्र मो. इंजमाम उर्फ अब्बू, उसी जगह के मो. वसीम एवं मो. सदरुल को गिरफ्तार किया है। ये तीनो अपराधी हथियार बनाने के कारीगर बताये जा रहे हैं। एसपी राकेश कुमार ने बताया कि तीनो गिरफ्तार अपराधी का पहले से आपराधिक इतिहास मिला है। ये तीनो वर्ष 2014, 2017 में अवैध हथियार के केस में जेल जा चुके हैं। एसपी ने बताया कि तीनों अपराधियों के और आपराधिक कुंडली को खंगाला जा रहा है।

गुड्डू यादव के बासा पर चल रहा था मिनी गन फैक्ट्री

एसपी राकेश कुमार ने बताया कि बूगसराय जिला के साहेबपुर कमाल निवासी स्व. पुलिस यादव के पुत्र गुड्डू यादव का बासा कामाथान बहियार में है। जहां पर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वहां मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि मोरकाही थाना, अलौली थाना और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है।

चुनाव के मद्देनजर पुलिस है सजग

एसपी राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। ये अपने हथियार किसे बेचते हैं इसका पता किया जा रहा है। एसपी ने कहा कि अभी कुछ माह बाद बिहार में चुनाव है। इसको लेकर पुलिस पूरी तरह सजग है। आपराधिक घटनाओं में जो भी शामिल होंगे पुलिस उनको पाताल से भी ढूंढकर गिरफ्तार करेगी।