न्यूज स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया
बिहार के पूर्णिया ज़िले में दिल दहला देने वाली एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के मामले में जांच के लिए पहुंचे डिप्टी डायरेक्टर रघुवर प्रसाद अब खुद विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में डिप्टी डायरेक्टर द्वारा एक वार्ड सदस्य को जातिसूचक शब्द कहकर धमकी देने और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है।
डिप्टी डायरेक्टर का आपत्तिजनक बयान
वीडियो में डिप्टी डायरेक्टर वार्ड सदस्य अखिलेश महलदार से पूछते हैं – “तू SC है या ST है, कौन सी जात है तुम्हारी?”
जब वार्ड सदस्य जवाब देते हैं कि वे SC हैं, तो अधिकारी कहते हैं –
“तो चलो SC-ST एक्ट में तुम्हारे ऊपर केस करवाएंगे।”
इतना ही नहीं, अधिकारी ने महिलाओं और गर्भधारण को लेकर अशोभनीय टिप्पणी करते हुए कहा – “मां-बाप साथ सोते हैं, एसिड गर्भाशय में जाता है, तब बच्चा होता है। हर चीज़ के पीछे इतिहास होता है।”
क्या है मामला?
पूर्णिया के एक गांव में हाल ही में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। वारदात की जांच के लिए पटना से अधिकारी रघुवर प्रसाद पहुंचे थे। यहां उन्होंने वार्ड सदस्य अखिलेश महलदार से पूछताछ के दौरान जाति पूछकर अपमानित किया और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
ग्रामीणों में आक्रोश, जांच की मांग
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि डिप्टी डायरेक्टर जांच करने के बजाय लोगों को डराने और धमकाने का काम कर रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अधिकारी ने वार्ड सदस्य को ही झूठे केस में फंसाने की धमकी दी, जबकि उन्हें घटना की जानकारी तक नहीं थी। बताया जा रहा है कि वार्ड सदस्य का घर घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर है और घटना रात में हुई थी।
वीडियो वायरल, कार्रवाई की मांग तेज
सोशल मीडिया पर डिप्टी डायरेक्टर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। विभिन्न सामाजिक संगठनों और दलित नेताओं ने इसे शर्मनाक बताते हुए बिहार सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह की भाषा का प्रयोग करना कतई मंज़ूर नहीं।
प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में
अब तक प्रशासन की ओर से इस पूरे विवाद पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन सवाल यह है कि क्या एक जांच अधिकारी को इस तरह की भाषा और धमकी देने का अधिकार है? क्या ये आचरण ‘किसी भी संवैधानिक पद’ की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचाता?