गेहूं भीगने से उपजा विवाद बना हत्या की वजह, ममेरे भाई ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

न्यूज स्कैन ब्यूरो। जहानाबाद
बिहार के जहानाबाद जिले से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामूली विवाद में एक ममेरे भाई ने अपने ही फुफेरे भाई की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने मृतक की पत्नी, बेटे समेत चार लोगों को भी बुरी तरह घायल कर दिया।

यह खौफनाक वारदात कल्पा थाना क्षेत्र के रामसे बिगहा गांव की है। मृतक की पहचान 81 वर्षीय कैलू यादव के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस को शव उठाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोक दिया है।

क्या था विवाद?

परिजनों के अनुसार, मंगलवार की शाम गांव के पुल पर गेहूं सुखाया जा रहा था। तभी पड़ोसी बच्चे ने गलती से सूखे गेहूं को भीगा दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। डायल 112 की पुलिस पहुंची और मामला शांत करा दिया गया।

लेकिन बुधवार की सुबह विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मृतक कैलू यादव के ममेरे भाई ने अपने सहयोगियों के साथ हथियारों से लैस होकर हमला बोला। वृद्ध कैलू यादव को लाठियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। बचाव में आए मृतक के पुत्र विकास कुमार और पत्नी चिंता देवी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। दोनों को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है।

वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

इस मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावरों की बर्बरता साफ देखी जा सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से पहले ग्रामीणों ने डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग की है।

पुलिस का बयान

सदर एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि यह घटना गेहूं सुखाने के विवाद से जुड़ी है। कल भी दोनों पक्षों में गाली-गलौज हुई थी, और आज उसी विवाद को लेकर कैलू यादव की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।

स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस कैम्प कर रही

गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। एहतियातन पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।