- खगड़िया के परबत्ता प्रखंड स्थित कबेला पंचायत के जागृति टोला गंगा की उपधारा में बुधवार सुबह हुआ हादसा
- दियारा को सीधा जोड़ने के लिए चार वर्ष पहले 7 करोड़ की लागत से बने पुल का अभी तक नहीं हो सका उपयोग
न्यूज स्कैन ब्यूरो, खगड़िया / परबत्ता
बिहार के खगड़िया जिले में एक बड़ी दुर्घटना होने से रह गई। बुधवार को जिले के परबत्ता में किसानों से भरी एक नाव गंगा की उपधारा में पलट गई। जिसके बाद लोगों में हाहाकार मच गया। नाव में कुल 25 किसान सवार थे। जो कबेला पंचायत के जागृति टोला से नाव के सहारे दियारा क्षेत्र में पशु चारा लाने गए थे। इसी दौरान लौटते समय नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव गंगा की उपधारा में पलट गई। हालांकि इस घटना में किसी के भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। सभी 25 किसान सुरक्षित नदी से बाहर निकाले गए हैं। गौरतलब है कि परबत्ता प्रखंड के कबेला पंचायत क्षेत्र के लोगों को दियारा से सीधा संपर्क हो इसके लिए चार वर्ष पहले 7 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कराया गया था। जो किसी भी उपयोग में नहीं है। किसानों को नाव के सहारे ही अपनी रोजमर्रा के कामों को पूरा करना पड़ रहा है।
बीच नदी में पलटी नाव
घटना के संबंध में किसानों ने बताया कि वे लोग रोज पशु चारा लाने नाव से दियारा की तरफ जाते हैं। बुधवार को जैसे ही वे लोग गंगा की उपधारा की बीचो-बींच पहुंचे वैसे ही नाविक का नाव से संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। किसानों की माने तो नाव पलटने से उसके नीचे कई किसान चले गए थे। लेकिन किसानो ने आपसी सूझ-बूझ के जरिये सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
एप्रोच पथ के बिना पुल का उपयोग नहीं
गौरतलब है कि परबत्ता प्रखंड के कबा पंचायत के जागृति टोला के पास गंगा की उपधारा में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा पुल का निर्माण कराया गया था। करीब 7 करोड़ की लागत से बने इस पुल से लोग सीधे गोगरी प्रखंड के दियारा क्षेत्र कटघरा, आश्रम, झौआ बहियार आदि गांव से जुड़ सकते हैं। जिसका निर्माण वर्ष 2021-22 में कराया गया। लेकिन ग्रामीण विभाग के द्वारा उक्त पुल के दोनो तरफ एप्रोच पथ बनाया ही नहीं गई। जिसके कारण उक्त पुल चार वर्षों से बेकार पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुल के एप्रोच पथ का निर्माण कर लिया जाए तो यहां के 2000 की आबादी को दियारा जाने के लिए नाव का सहारा नहीं लेना पड़ेगा।