बांका में धान के पुआल पर उगे जहरीले मशरूम के सेवन से एक ही परिवार के पांच लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

बांका में धान के पुआल पर उगे जहरीले मशरूम के सेवन से एक ही परिवार के पांच लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

न्यूज स्कैन ब्यूरो। बांका

बांका के बौंसी में मानसून की बारिश के बाद पुआल में उगे जहरीले मशरूम ने एक परिवार के पांच लोगों की तबीयत बिगाड़ दी। घटना बौंसी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत नया टोला मोहल्ले की है, जहां मंगलवार देर शाम को शबरी देवी ने सड़े हुए पुआल से मशरूम तोड़कर सब्जी बनाई थी। इसे खाने के बाद परिवार के सभी सदस्यों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी, जिसके बाद सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया।बीमारों में शबरी देवी (उम्र अज्ञात) के अलावा 50 वर्षीय पांडू मंडल, 21 वर्षीय तुलसी कुमारी, 72 वर्षीय योगेंद्र मंडल और 22 वर्षीय आशीष कुमार शामिल हैं। सभी का इलाज डॉक्टर उत्तम कुमार की निगरानी में किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी को फूड प्वाइजनिंग हुआ है, जो कि जहरीला मशरूम खाने की वजह से हुआ।

बरसात में उगने वाले मशरूम हो सकते हैं खतरनाक

रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि बरसात के मौसम में मिट्टी, सड़ा पुआल और गोबर आदि पर कई प्रकार के मशरूम उगते हैं। ग्रामीण इलाकों में लोग इन्हें जंगल या खेतों से लाकर खाना शुरू कर देते हैं, लेकिन ये मशरूम किन परिस्थितियों में उगे हैं, यह जानकारी नहीं होती। बरसात के दिनों में कीट और जहरीले जीवों की संख्या भी बढ़ जाती है, जिससे ये मशरूम विषैले हो सकते हैं। बरसात के मौसम में जंगल या खुले स्थानों में उगने वाले मशरूम का सेवन न करें, क्योंकि बिना जानकारी के इनका सेवन जानलेवा साबित हो सकता है।