
आरा से खबर है कि भाभी से अवैध संबंध का विरोध करने पर एक युवक ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। भोजपुर के उदवंतनगर थाना के पियनिया गांव का मामला है। गर्दन पर रस्सी के दाग व मुंह से झाग निकलने की वजह से मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। आरोपी रंजय साह फरार है।
More posts
