फरक्का बैराज के 108 गेट खुले, पटना से कहलगांव तक गंगा उफान पर; कई जिलों में बाढ़ का अलर्ट

फरक्का बैराज के 108 गेट खुले, पटना से कहलगांव तक गंगा उफान पर; कई जिलों में बाढ़ का अलर्ट


न्यूज स्कैन डेस्क, पटना

गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए फरक्का बैराज के सभी 108 गेट खोल दिए गए हैं। इसके चलते बिहार के कई जिलों में बाढ़ का गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। खासकर बक्सर से लेकर कहलगांव तक गंगा उफान पर है और कई तटवर्ती इलाके खतरे की जद में आ गए हैं।

पटना और कहलगांव में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। सोमवार रात को फरक्का में गंगा ने भी लाल निशान को पार कर लिया। मंगलवार रात तक पटना में गंगा खतरे के निशान से 47 सेंटीमीटर ऊपर, जबकि फरक्का में 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी।

बक्सर में गंगा का जलस्तर पिछले साल की तुलना में छह मीटर ज्यादा दर्ज किया गया है। जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 15 वर्षों में गंगा में इतनी मात्रा में पानी कभी नहीं आया। पटना में भी गंगा का स्तर पिछले साल की तुलना में दो मीटर ज्यादा है।

तटबंधों पर दबाव बढ़ गया है, जिसे देखते हुए जल संसाधन विभाग ने 600 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है। साथ ही रात में पेट्रोलिंग और निगरानी भी तेज कर दी गई है। वर्तमान में पटना, बक्सर, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, समस्तीपुर और बेगूसराय में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। खगड़िया में बूढ़ी गंडक भी खतरे के निशान से 41 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। सुपौल और सहरसा में कोसी लाल निशान को छूने लगी है। इसका कारण नेपाल की तराई में हुई बारिश है। जलसंसाधन विभाग ने 45 इंजीनियरों को तटबंध की स्थिति पर निगरानी में लगा दिया है। विभाग ने पूरी टीम को चौकस रहने का निर्देश दिया है।

गंगा में बढ़ते दबाव के कारण पटना, भागलपुर, बक्सर और मुंगेर के दियारा इलाके में पानी फैलने लगा है। वहां के किसानों और ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है और राहत केंद्रों की तैयारी शुरू कर दी गई है।




🔍 SEO (English):

  • SEO Title:
  • Meta Description: .
  • Meta Keywords:

अगर आप चाहें तो