टीएमबीयू कुलपति ने की एमबीए विभाग की समीक्षा, दिया गुणवत्ता सुधार का निर्देश

भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने मंगलवार को एमबीए विभाग का निरीक्षण कर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभाग की निदेशक डॉ. निर्मला कुमारी से नामांकन प्रक्रिया, आधारभूत संरचना, प्लेसमेंट, शैक्षणिक माहौल और प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़ी जानकारी ली।

कुलपति ने कहा कि टीएमबीयू में संचालित एमबीए प्रोग्राम को जब एआईसीटीई की मान्यता मिल जाएगी, तब यह विभाग राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकेगा। उन्होंने छात्रों को उद्योग जगत से जोड़ने, उन्हें व्यावसायिक रूप से दक्ष बनाने और अच्छी कंपनियों में प्लेसमेंट सुनिश्चित करने की दिशा में तेजी से कार्य करने का सुझाव दिया।

इसके साथ ही कुलपति ने विभागीय परिसर में हो रहे अतिक्रमण की जानकारी भी ली और निदेशक को निर्देश दिया कि इस मामले में स्थानीय थाना, एसएसपी, एसडीएम और नगर आयुक्त को पत्र भेजा जाए।

एमबीए विभाग में जल्द ही एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया जाएगा, जिसमें छात्रों को उनके करियर अवसरों और इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी जाएगी।
इस मौके पर विभाग की निदेशक डॉ. निर्मला कुमारी, डॉ. माणिकांता सहित अन्य फैकल्टी सदस्य और कर्मचारी मौजूद रहे।