
न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
अब बिहार में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई तय है। बिना हेलमेट बाइक चलाने या बिना वैध दस्तावेज के सड़क पर निकलने पर आपकी गाड़ी सीज हो सकती है। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी जिलों में सघन वाहन जांच अभियान चलाने का आदेश दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लॉ एंड ऑर्डर को मजबूत करने के लिए ट्रैफिक नियमों को गंभीरता से लागू करना जरूरी है।
राज्य सरकार ने तय किया है कि हर जिले में प्रमुख स्थानों पर स्थायी चेकपोस्ट बनाए जाएंगे। इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाना भी अनिवार्य किया गया है। मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन, पुलिस और गृह विभाग को मिलकर एक्शन प्लान तैयार करने और लागू करने को कहा है। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि बिना हेलमेट वालों के खिलाफ तत्काल जुर्माना और ज़रूरत पड़े तो वाहन जब्ती की कार्रवाई की जाए।