न्यूज स्कैन ब्यूरो। खगड़िया
प्रदेश के अपराधिक घटनाओं पर भी सीपीआईएम नेताओं ने जताई चिंता, कहा सरकार के मुलाजिमों का बयान गैर जिम्मेवारी की निशानी
बिहार में चुनाव आयोग के द्वारा वोटर वैरीफिकेशन कराए जाने के विरोध में सीपीआईएम के द्वारा विरोध मार्च निकाला गया। इस मौके पर मंगलवार को सीपीआईएम ने मुख्य चुनाव आयुक्त एवं पीएम नरेन्द्र मोदी का पूतना जलाया गया। मौके पर सीपीआई नेताओं ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में फर्जीवाड़ा हो रहा है। जिसमें कई मतदाताओं के फर्जी हस्ताक्षर की बातें सामने आ रही है। सीपीआईएम नेताओं ने कहा कि चुनाव आयोग मनमर्जी कर रहा है। ऐसे में बिहार की सभी विपक्षी पार्टियों सहित पूरे देश के इंडिया गठबन्धन के नेताओं में चिंता है।चुनाव आयोग केन्द्र की मोदी सरकार के तोते के रूप में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लाखों गरीब, दलित एवं पिछड़ों को वोट से वंचित करने का षडयंत्र कर रहा है।
प्रदेश के आपराधिक वारदातों पर सरकार को घेरा
सीपीआईएम राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय कुमार ने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ रहा है। लोगों का घर से निकलना दुस्वार है। लोग डरे सहमे हैं। हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाओं में जिस तरह की वृद्धि देखी जा रही है, उससे साफ हो गया कि बिहार सरकार और बिहार का प्रशासन अपराधियों के सामने बेबस और लाचार है। अपराधी बेखौफ होकर एक पर एक बड़े कांडों को रोज अंजाम दे रहे हैं। बिहार महाजंगलराज में पूरी तरह से तब्दील हो चुका है।
सरकार के लोग करते हैं गैर जिम्मेवारी की बात
सीपीआईएम नेता ने कहा कि प्रदेश में कब हत्या या बलात्कार हो जाए यह किसी को पता नहीं है। सिर्फ अपराधी ही जानते हैं वो क्या करने वाले हैं। सरकार और प्रशासन को इन बातों से कोई मतलब नहीं रह गया है। ये बातें बिहार सरकार के कई मंत्रियों और अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना बयान से भी स्पष्ट है। अभी हाल ही कानून व्यवस्था के पुलिस उपमहानिदेशक कुन्दन कृष्णन ने तो और भी गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है। जिसमें उन्होंने बिहार में लगातार घट रही घटनाओं के लिए बिहार के किसानों को ही जिम्मेदार ठहरा दिया। कार्यक्रम में उपरोक्त तीनों नेताओं के आलावे पार्टी जिला सचिवमंडल सदस्य रामविनय सिंह,नीतू देवी,कुन्दन मेहता, जिला कमिटी सदस्य संजीव कुमार,मीरा देवी, अनिल वर्मा, रजनीश कुमार, रामबिलास वर्मा, एसएफआई जिला सचिव सोनेलाल यादव सहित दर्जनों लोग शामिल थे।