न्यूज स्कैन ब्यूरो खगड़िया / मड़ैया, परबत्ता
परबत्ता प्रखंड के भरखंड थाना क्षेत्र स्थित अकहा गंगा की उपधारा में एक व्यक्ति की डूबकर मौत हुई है। जिसकी पहचान अकहा गांव निवासी स्व. अनंत राय के 40 वर्षीय पुत्र सुधाकर कुमार के रुप में की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक गंगा की उपधारा में नहाने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया। जिसमें वह डूबकर मर गया। इधर घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेजा है। परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद पुलिस को सूचना देने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है।
बचाने से पहले डूबा मृतक
घटना के संबंध में मौजूद लोगों की माने तो गंगा की जलस्तर में रोज वृद्धि हो रही है। मंगलवार को मृतक जिस समय गंगा नदी में डूब रहा था उस समय वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया। लेकिन पानी अधिक होनो के नाते प्रयास विफल हो गया। लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर सतर्कता को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि का सहयोग लेकर आम लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए। ताकि इस समय गहरे पानी में नहीं जाने की बात लोगों तक पहुंचा जा सके।