न्यूज स्कैन ब्यूरो। भागलपुर
जिले में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे तटीय इलाकों में बाढ़ और कटाव का खतरा गंभीर हो गया है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गंगा का जलस्तर प्रति घंटे औसतन एक सेंटीमीटर की दर से बढ़ रहा है। इस वृद्धि ने तटवर्ती गांवों में हड़कंप मचा दिया है।
सबसे ज्यादा असर सबौर प्रखंड के छायाचक गांव में देखा जा रहा है, जहां पिछले 24 घंटे में लगभग 100 मीटर जमीन गंगा में समा गई है। कटाव की भयावह स्थिति के कारण गांव के दर्जनों परिवारों ने अपने घर खाली करने शुरू कर दिए हैं। कई घर गंगा के मुहाने पर पहुंच चुके हैं।
स्थानीय निवासी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि—
“पिछले 14-15 दिनों से कटाव जारी है, लेकिन बीते 24 घंटे में हालात बेकाबू हो गए हैं। लगभग 200 फीट जमीन बह चुकी है। अब गंगा सीधे घरों को निगलने की तैयारी में है।”
कटाव की सूचना पर अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे, और स्थानीय प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से कटाव-रोधी कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन बालू से भरे बोरे भी पानी में समाते नजर आ रहे हैं।
स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे कटाव रोकने के कार्य में लगे एक मजदूर पानी की तेज धार में बह गया। हालांकि स्थानीय लोगों की सतर्कता से समय रहते उसे बचा लिया गया और बड़ी दुर्घटना टल गई।
इलाके में दहशत का माहौल है। लोग दिन-रात अपने घरों को खाली कर सुरक्षित स्थानों की तलाश में जुटे हुए हैं। प्रशासन की ओर से राहत कार्य तेज़ किए जाने की ज़रूरत है, ताकि और जान-माल का नुकसान रोका जा सके।