न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
बिहार में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और इसका व्यापक असर पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है। सोमवार, 22 जुलाई को भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पटना, गया, समस्तीपुर, नवादा, शेखपुरा सहित 26 जिलों में भारी बारिश और तेज आंधी की चेतावनी जारी की है। साथ ही इन जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। राज्य के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में मानसूनी बादलों की सक्रियता बनी हुई है। इस कारण आज दिनभर बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, पश्चिम बिहार के कुछ जिलों में मौसम फिलहाल सामान्य बना हुआ है, लेकिन उमस में कुछ हद तक कमी आई है।
किन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
पिछले 48 घंटों में कई जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार जिन जिलों में आज विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, उनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं : पटना, गया, समस्तीपुर, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर, खगड़िया और सहरसा। इन इलाकों में तेज़ हवाओं के साथ बिजली गिरने और भारी वर्षा की आशंका जताई गई है। इससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
मौसम विभाग की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान खुले मैदानों, बिजली के खंभों और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें। किसानों को भी सलाह दी गई है कि फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं। साथ ही, बिजली गिरने से बचाव के लिए मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का खुले में प्रयोग न करें। विभाग के मुताबिक, मानसूनी बारिश का यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है। जुलाई के अंतिम सप्ताह में राज्य के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना है, जो खरीफ फसलों के लिए फायदेमंद हो सकती है।