अतिक्रमण पर कार्रवाई के बाद ही शहर फिर हुआ कैद, जगह जगह काबिज हुए फुटकर विक्रेता, ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई
न्यूज स्कैन ब्यूरो। खगड़िया
खगड़िया में अतिक्रमण यहां का प्रशासन जितना तेजी से हटाता है, उतने ही तेज से अतिक्रमणकारी सड़क पर काबिज हो जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते कुछ दिन पहले खगड़िया शहर के राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक की सड़क एवं फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त किया गया था। लेकिन कार्रवाई के कुछ दिन बाद ही शहर की सड़क को कैद कर लिया गया। जगह जगह अतिक्रमणकारी दुबारा काबिज हो गए हैं। जिसके कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था एक बार पून: चरमरा गई है। शहर के राजेन्द्र चौक से स्टेशन रोड तथा एमजी मार्ग में लोगों को जाम से परेशानी हो रही है। प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद शहर की सड़क से लेकर फुटपाथ पर फल-सब्जी विक्रेता एवं अन्य फुटकर दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है।
80 फीट की सड़क हुई 40 फीट की
बता दें कि खगड़िया में अतिक्रमण पर कार्रवाई कई बार की गई। प्रशासन का बुलडोजर इस दौरान अतिक्रमण पर चलता रहा है। बावजूद शहर को अतिक्रमण और जाम से मुक्ति नहीं मिल सकी है। शहर की 80 फीट शड़कें 40 फीट भी नहीं बची है। गौरतलब है कि खगड़िया के राजेन्द्र चौक शहर के सबसे प्रमुख चाराहा है। जहां बाजार में भीड़ होती है। अतिक्रमण के कारण ही शहर में जाम की सबसे बड़ी समस्या है।
कार्रवाई कर शहर को छोड़ देते हैं अधिकारी
गौरतलब है कि खगड़िया में कुछ दिन पहले शहर के बाजार से अतिक्रमण हटाया गया था। जिसके तहत शड़क और फुटपाथ पर कब्जे धारियों को वहां से निकाला गया। लेकिन एक बार फिर खगड़िया शहर भी अतिक्रमण की चपेट में है। अधिकारी कार्रवाई कर शहर को नहीं देखते हैं। जिसके बाद शहर अतिक्रमण और जाम की चपेट में दुबारा आता है।