बेकाबू स्कूल बस ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को कुचला, सिविल इंजीनियर की मौत
देवघर। शहर के बंपास टाउन मोहल्ले में मंगलवार सुबह में बड़ा हादसा हो गय। संत जेवियर्स स्कूल की बेकाबू बस ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया। इसमें पिता 37 वर्षीय आलोक सिंह की मौत हो गई, जबकि पुत्र का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। आलोक सिंह अपने बेटे को स्कूल छोड़ने बाइक से जा रहे थे, तभी हादसा हुआ। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बस में जमकर तोड़ की। मृतक शहर के करनीबाद मोहल्ले के रहने वाले थे। स्थानीय लोग स्कूली बसों के फिटनेस पर भी सवाल उठा रहे हैं और शहर के सारे प्राइवेट स्कूलों के बसों की जांच की मांग कर रहे हैं।
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आलोक सिंह अपने बेटे को स्कूल छोड़ने स्कूटी से जा रहे थे, तभी पीछे से स्कूल की बस ने उनकी स्कूटी में धक्का दिया। इसमें पिता-पुत्र दोनों जख्मी हो गए। आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां आलोक सिंह की मौत हो गई। मृतक करनीबाद मोहल्ले के रहने वाले थे और पेशे से सिविल इंजीनियर थे.।


