The News Scan आपका मंच है… आइए खुलकर बोलिए क्योंकि खामोशी ही तो अन्याय की सबसे बड़ी ताकत है…

यह डिजिटल प्लेटफॉर्म आपका है। यहां सिर्फ आपके मुद्दों और आपके सरोकार की बात होगी। डिजिटल दुनिया में सही मायने में यह आपकी बुलंद आवाज बनेगा। आपके सवाल और सरोकार ही हमारी दिशा तय करेंगे। यहां सिर्फ खबरों का गहराई से विश्लेषण ही नहीं होगा, बल्कि भ्रष्टाचार को भी पूरी ताकत के साथ एक्सपोज किया जाएगा। यह सच्चाई है कि जब सवाल पूछना बंद हो जाता है तो साजिशों का दौर शुरू हो जाता है। सत्ता की आंखों में आंखें डालकर सवाल करना ही हमारा धर्म है। यहां कोई दबाव नहीं, कोई झुकाव नहीं… सिर्फ निडरता, निष्पक्षता और बस पूरी ताकत के साथ आपकी बात। इस मंच पर खबरों का विश्लेषण तो मिलेगा ही, साथ ही जमीनी सरोकार से जुड़ी प्रभावी रिपोर्टिंग भी होगी। जैसा पूर्व में मैंने कहा है कि यह आपका मंच है, यह आपकी ही आवाज है।
एक सवाल है कि इतने सारे मीडिया प्लेटफार्म हैं, फिर यहां क्या अलग? जवाब बस यही कि जब सिस्टम में सवाल पूछने वाले को दबाने की कोशिश हो तो जरूरी है एक एेसे मंच की जो जवाबदेही से भागने वालों से पूरी ताकत से जवाब मांग सके। एक एेसा मंच जो बोल्ड हो – बेबाक हो। The News Scan उसी पत्रकारिता धर्म की वापसी है जो जनता के सवालों पर कोई समझौता नहीं करती। वादा है कि हम दबी हुई फाइलों से सच को बाहर लाएंगे। हम उन गलियों तक जाएंगे जहां सामान्यतः कैमरे नहीं जाते। हम छिपाने की हर कोशिश को बेनकाब कर सच को सामने लाएंगे। वास्तव में इस मंच को आपके मुद्दों और सवालों से ही ताकत मिलेगी। इसकी दिशा आपके सरोकार ही तय करेंगे। आज जब मीडिया के तमाम मंच प्रवक्ता की भूमिका में हैं तो जरूरी है कि पत्रकारिता जिंदा रहे। हमारा मंच पूरी निडरता से सत्ता से सवाल करने का साहस रखता है। हम वादा करते हैं कि हमारी थॉट लाइन हमेशा एक ही रहेगी… हर खबर की तह तक, बिना डरे-बिना झुके।
हम जानते हैं कि आज के दौर में यह आसान नहीं है लेकिन आप साथ हैं तो यकीन भी है।
आप हमें पढ़ें, हमें टोकें – बताएं और हमसे भी सवाल करें।
पर हां, खामोश तो बिल्कुल नहीं रहें… क्योंकि खामोशी ही अन्याय की सबसे बड़ी ताकत होती है।
तो आइए… The News Scan को अपनी आवाज़ दीजिए।
क्योंकि जब आप सवाल पूछते हैं, तो लोकतंत्र सांस लेता है।

  • राजेश रंजन
    संपादक
    द न्यूज स्कैन

बस यहां क्लिक कीजिए https://thenewsscan.com
जल्द ही हम अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी आ रहे हैं।