गोपालपुर,नवगछिया
नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर पंचायत के बुद्धूचक निवासी शंकर सिंह (पिता–नेवी सिंह) को रसेल वाइपर सांप ने उस समय डस लिया जब वे बुद्धूचक दियारा से नाव के माध्यम से वापस लौट रहे थे।
घटना के बाद परिजनों द्वारा गंभीर अवस्था में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोपालपुर लाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुधांशु कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 44 वायल एंटी स्नेक वेनम दिया गया। लेकिन मरीज की हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया।
मामले में हैरान करने वाली बात यह रही कि अस्पताल में लाने से पूर्व परिजनों ने झाड़-फूंक का सहारा भी लिया, जिससे कीमती समय बर्बाद हुआ। डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि सांप काटने की स्थिति में बिना समय गंवाए तुरंत चिकित्सा सुविधा लें, क्योंकि समय पर इलाज से जान बचाई जा सकती है।
ग्रामीणों में घटना को लेकर भय और चिंता का माहौल है, वहीं प्रशासन से दियारा क्षेत्र में एहतियाती उपाय करने की मांग की जा रही है।