खगड़िया / बेलदौर
खगड़िया जिले के बेलदौर में एक बच्ची की डूबने से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि बच्ची अपने घर से खेलने के लिए निकली थी। तभी सड़क किनारे गड्ढे में पैर फिसलने से वो पानी में गिर गई। हालांकि जब पुलिस को इसकी सूचना मिली और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेजा है। बच्ची की पहचान बेलदौर थाना क्षेत्र के पचौत पंचायत वार्ड 12 निवासी संजय चौधरी की तीन वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी के रुप में की गई है। परिजनों के अनुसार बच्ची घर से खेलने के लिए निकली थी, इसी क्रम में घर के आगे सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में वह कोई चूक हो जाने से गिर गई।
परिजनों ने दी पुलिस को सूचना
जानकारी के अनुसार बच्ची की डबने की सूचना पर परिजनों ने बच्ची को बाहर निकाला लेकिन तबतक बच्ची की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद परिजनों ने शव को बरामद कर इसकी जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही अंचल प्रशासन एवं पुलिस को दिया। मृतक बच्ची पांच बहन एवं तीन भाईयों में सबसे छोटी थी। इधर घटना के बाद बालिका की मां अनार देवी सदमें में हैं एवं पूरे परिवार पर दुख की आफत पड़ी है।