न्यूज स्कैन डेस्क, पटना
बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अपार्टमेंट में रहने वाले फ्लैटधारकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। विभाग ने बताया है कि अपार्टमेंट की भूमि तथा फ्लैट धारकों को आवंटित भूमि के दाखिल-खारिज की प्रक्रिया में बदलाव किया जा रहा है और इसके लिए एक नई प्रक्रिया निर्धारित की जा रही है।
विभाग ने लोगों से अपील की है कि जब तक नई प्रक्रिया निर्धारित नहीं हो जाती, तब तक फ्लैट के दाखिल-खारिज के लिए न तो ऑनलाइन आवेदन करें और न ही अंचल कार्यालयों के चक्कर लगाएं। यह निर्देश राज्य भर के फ्लैटधारकों पर लागू होगा। उद्देश्य यह है कि अपार्टमेंट परिसरों में दर्जनों फ्लैट्स की संयुक्त भूमि स्वामित्व की जटिलताओं को ध्यान में रखते हुए एक पारदर्शी और सुव्यवस्थित प्रक्रिया लाई जा सके।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने साफ किया है कि नई प्रणाली तय होते ही विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। तब तक किसी प्रकार की जल्दबाजी या भ्रम से बचने की अपील की गई है। इस बदलाव से लाभ यह होगा कि भविष्य में फ्लैटधारकों को अपनी संपत्ति के दाखिल-खारिज में स्पष्टता मिलेगी और संपत्ति विवाद की संभावनाएं कम होंगी। अधिक जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in पर विजिट करें।

फ्लैटधारकों के लिए बड़ी खबर: दाखिल-खारिज की प्रक्रिया में बदलाव, ऑनलाइन आवेदन पर रोक

More posts
