छपरा में हार्डवेयर कारोबारी की गोली मारकर हत्या

न्यूज स्कैन ब्यूरो, छपरा
छपरा में हार्डवेयर कारोबारी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। यह घटना एकमा धाना के हंसराजपुर गांव की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुकान बंद करने के बाद जब कारोबारी अपने घर पहुंचा तो अपराधियों ने बुलाकर उसे गोली मार दी। जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने फोन कर उन्हें बाहर बुलाया था। मृतक का नाम रौशन सिंह है। वह एकमा के निवासी सोनम सिंह का पुत्र था। मृतक की उम्र करीब 30 साल थी। अंधेरा होने की वजह से लोग अपराधियों को पहचान नहीं सके लेकिन गांव वालों के मुताबिक तीन की संख्या में आए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गोली लगने के बाद आनन-फानन में रौशन सिंह को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दिया।