- सावन की दूसरी सोमवार कल, प्रशासन को होगी अग्नि परीक्षा
- पौने तीन लाख भक्तों के आने का अनुमान, मंत्री ने लिया जायजा
देवघर। श्रावणी मेले की दूसरी सोमवारी 21 जुलाई को है। इस दौरान पौने तीन लाख भक्तों के देवघर पहुंचने का अनुमान है। कांवरियों पथ में दोपहर बाद से श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी थी। दुम्मा से लेकर खिजुरिया तक सिर्फ कांवरियों की रैला ही दिखाई दे रहा है। उधर, पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार रविवार शाम को देवघर पहुंचे और डीसी-एसपी के साथ बाइक से मेला क्षेत्र का जायजा लिया। मंत्री ने दूसरी सोमवारी को लेकर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले रुटलाइन व विभिन्न स्थानों पर बनाए गए होल्डिंग पॉइंट्स का निरीक्षण किया।
उधर, अधिकारियों की टीम के साथ डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कालीबाड़ी, सिंघवा, चमारीडीह, कुमैठा स्टेडियम, नंदन पहाड़, शिल्पग्राम मोड़ से नंदन पहाड़ रिंग रोड के अलावा बरमसिया, सरकार भवन से बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, बीएन झा पथ, जलसार पार्क, बाघमारा बस स्टैंड में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर किये गए विभिन्न इंतजामों की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए गए विभिन्न कार्यों की जांच करते हुए डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि रुटलाइन में कतारबद्ध श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या या असुविधा न हो।
सुरक्षात्मक उपायों पर विशेष ध्यान रखे
रुटलाइन में सुरक्षात्मक उपायों की बारीकी से जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। नगर निगम व संबंधित अधिकारियों को डीसी ने निर्देशित किया कि साफ-सफाई, ब्लीचिंग, फॉगिंग, कचड़ा उठाव, स्वास्थ्य सुविधा, सूचना सह सहायता केंद्र, पेयजल, शौचालय की बेहतर व्यवस्था को बनाये रखें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। रुटलाइन में पड़ने वाले सभी होल्डिंग पॉइंट का निरीक्षण करते हुए डीसी ने श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए सभी इंतजामों को पूर्ण रूप से दुरुस्त रखने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया, ताकि आगामी सोमवार को श्रद्धालुओं को व्यवस्थित रूप से सुरक्षित व सुलभ जलार्पण कराया जा सके। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने को लेकर किए गए बेरिकेड्स के अलावा विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।