बड़ी राहत ः उत्तराधिकार या बंटवारे के बाद जमीन का दाखिल-खारिज अब ऑनलाइन होगा

सरकारी प्रक्रिया और दलालों की वजह से म्यूटेशन में होने वाली समस्या से राहत मिलेगी। समय भी कम लगेगा और पारदर्शिता रहेगी… लोग घर बैठे आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते हैं।

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने आमलोगों की सुविधा के लिए दाखिल-खारिज (Mutation) की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। अब अगर आपको अपने उत्तराधिकार या आपसी बंटवारे के बाद अपनी जमीन का म्यूटेशन करवाना है तो अब इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब यह प्रक्रिया ऑनलाइन संभव है। राज्य सरकार ने इस सुविधा के लिए वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in उपलब्ध कराई है। इस वेबसाइट पर आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके ज़रिए लोग अब आसानी से अपने जमीन से जुड़े दस्तावेज़ों को अपडेट भी करा सकते हैं।

क्या है म्यूटेशन और इस प्रक्रिया से कैसी राहत रहेगी
दाखिल-खारिज वह प्रक्रिया है, जिसके तहत किसी जमीन की मिल्कियत में हुए बदलाव को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया जाता है। जैसे कि जमीन की विरासत में प्राप्ति (उत्तराधिकार) या बंटवारे के बाद नामांतरण आदि। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया से फायदा यह रहेगा कि लंबी सरकारी प्रक्रिया से राहत हो जाएगी। दलाल की वजह से होने वाली परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा। समय की बचत भी होगी और पारदर्शिता भी रहेगी। आवेदन में क्या प्रगति है इसे भी घर बैठे ही ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकेगा। राजस्व विभाग ने भी लोगों से अपील की है कि इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाएं।