ढोलबज्जा , नवगछिया
नवगछिया अनुमंडल के ढोलबज्जा पंचायत भवन के पास मंडल चौक पर स्थित ट्रांसफार्मर खतरे की घंटी बना हुआ है। ट्रांसफार्मर के चारों ओर उगे घने जंगल और झाड़ियों के कारण आए दिन शॉर्ट सर्किट की घटनाएं होती रहती हैं, जिससे स्थानीय लोगों की जान पर बन आई है।
विशेषकर बरसात के मौसम में यह खतरा और बढ़ जाता है, क्योंकि गीली झाड़ियों में विद्युत प्रवाह होने से बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार वे इस खतरे से बाल-बाल बचे हैं।
करीब पांच वर्ष पूर्व इसी स्थान पर ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई थी और एक चरवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बावजूद अब तक न तो झाड़ियों की नियमित कटाई की गई है, न ही ट्रांसफार्मर की स्थिति में कोई सुधार हुआ है।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस ट्रांसफार्मर के आसपास सफाई करवाई जाए और सुरक्षा के उचित उपाय किए जाएं, ताकि कोई जानलेवा हादसा न हो।