न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
एसपी शिखर चौधरी ने रविवार को मनिहारी थाना का निरीक्षण कर लंबित मामलों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था को लेकर एसडीपीओ व थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी व लंबित मामलों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का भी निर्देश दिया।
थाना निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक ने मनिहारी गंगा घाट का भी निरीक्षण किया जहां श्रावणी मेले को लेकर कांवरियों की सेवा, सुरक्षा व गंगास्नान के मद्देनजर की जा रही प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मार्गों की निगरानी और श्रद्धालुओं को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य पार्षद राजेश यादव उर्फ लाखो यादव ने गंगातट पर यात्री सुविधाओं की जानकारी दी और रेलवे भूमि पर अवैध पार्किंग शुल्क वसूली की शिकायत की। एसपी ने कहा कि जिलाधिकारी व रेल प्रशासन के साथ समन्वय कर समाधान निकाला जाएगा। वही मनिहारी -साहिबगंज फेरी सेवा बंद होने से नावों में क्षमता से अधिक भार उठाने पर एसपी ने कहा कि इस पर सिविल प्रशासन के साथ बैठक कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। वही निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ, थानाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एसपी ने अपराध नियंत्रण को लेकर दिए निर्देश
