न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
बदलते मौसम के साथ हो रही बारिश के बाद गंगा कोसी, कारीकोसी, महानंदा व बरंडी नदी के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है। गंगा, कोसी व बरंडी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है । इससे क्षेत्र में बाढ़ की संभावना काफी प्रबल हो गई है। बता दें कि वार्निंग लेवल पार होने के बाद इन नदियों का पानी आसपास के निचले इलाके में फैलना शुरू हो गया है। इससे किसानों को फसल बर्बाद होने की चिंता सता रही है तो वहीं पशुपालकों के समक्ष भी विकट समस्या उत्पन्न हो चुकी है। ज्ञात हो कि कोसी नदी का पानी चेतावनी के निशान से 14 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है जबकि बरंडी नदी भी चेतावनी के निशान से 27 सेमी ऊपर बह रही है। वही गंगा नदी भी काढ़ागोला में वार्निंग लेवल से 17 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। जानकारी हो कि जिले के महानंदा, कोसी, कारीकोसी, गंगा व बरंडी नदी के सटे इलाके के लोग हर वर्ष बाढ़ का दंश झेलते आ रहे हैं। इससे कई बार उनकी बनी बनाई पूंजी बाढ़ के पानी के साथ ही चली जाती है। हालांकि विभाग द्वारा कटाव तथा बाढ़ से बचाव को लेकर व्यापक तैयारियों का दावा किया जा है। लेकिन देखना यह होगा कि बाढ़ के समय ये तैयारियां कितनी कारगर साबित होती हैं।

गंगा ,कोसी व बरंडी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, बाढ़ का खतरा मंडराया

More posts
