TMBU के MBA प्रोग्राम को मिली AICTE से मंजूरी, अब 60 सीटों पर होगा नामांकन

  • TMBU में अब होगा कॉर्पोरेट लेवल का मैनेजमेंट एजुकेशन, छात्रों का अच्छे जगहों पर प्लेसमेंट हो सकेगा

भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू ) में चल रहे एमबीए प्रोग्राम को ऑल इंडिया कॉउन्सिल ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) से अप्रूवल मिल गया है। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों, कॉमर्स के डीन, हेड, एमबीए की डायरेक्टर सहित फैकल्टी मेंबर्स को बधाई दी है। एआईसीटीई से अनुमति मिलते ही अब एमबीए प्रोग्राम में 60 सीटों पर नामांकन का रास्ता साफ हो गया है। निर्धारित 60 सीटों से ज्यादा नामांकन नहीं हो सकता है लेकिन ईडब्ल्यूएस के मामले में राज्य सरकार के नियमानुसार 10 प्रतिशत सीट यानि 6 और सीटों पर नामांकन संभव हो सकता है लेकिन इसके लिए राज्य सरकार की आरक्षण पालिसी के उपरांत ही इसे किया जा सकेगा।

यहाँ के छात्र बाहर इंटर्नशिप कर सकेंगे
एआईसीटीई से अनुमोदन के पश्चात पाठ्यक्रम के प्रति विश्वासनीयता बढ़ेगी। छात्रों का अच्छे जगहों पर प्लेसमेंट हो सकेगा। जॉब के अवसर भी बढ़ेंगे। देश विदेश के संस्थानों के साथ शोध, अनुसन्धान और नवाचार को भी बल मिलेगा। सरकारी संस्थानों के अलावे गैर सरकारी संस्थानों, प्राइवेट सेक्टर आदि जगहों पर छात्र जॉब प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ के छात्र बाहर इंटर्नशिप कर सकेंगे।

अब एमबीए प्रोग्राम का अपना अस्तित्व होगा
वर्तमान में टीएमबीयू में एमबीए प्रोग्राम कॉमर्स डिपार्टमेंट के अंतर्गत संचालित हो रहा है। लेकिन एआईसीटीई से अप्रूवल के बाद अब एमबीए प्रोग्राम का अपना अस्तित्व होगा। इसके लिए पहल की जाएगी। एकेडमिक काउंसिल, सीनेट, सिंडीकेट आदि से प्रस्ताव पारित कराकर इसे मूर्त रूप दिया जाएगा। स्वतंत्र डिपार्टमेंट होने के बाद विभाग की पहचान और अस्तित्व और भी अधिक बढेगा। साथ ही एमबीए प्रोग्राम में शोध के कार्य भी स्वतंत्र रूप से हो सकेंगे। वित्तीय सहयोग भी बढेगा।
एआईसीटीई से अप्रूवल के पश्चात विदेशी संस्थानों में विशेषकर यूएस, यूके, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया आदि जगहों पर अवसर मिलेंगे।

दो महीने पहले एमबीए विभाग का ऑनलाइन इंस्पेक्शन हुआ था

एआईसीटीई पीजी स्कालरशिप भी देती है। इंडस्ट्रीज के साथ कॉलोबोरेशन किया जाएगा। छात्र सीधा इंडस्ट्रीज से जुड़ेंगे। हाल के वर्षों में एमबीए प्रोग्राम के छात्रों का प्लेसमेंट भी हुआ है। अंतिम रूप से एमबीए विभाग के एक छात्र को एनटीपीसी में साढ़े आठ लाख का पैकेज मिला है। भविष्य में इसमें और भी इजाफा हो सकता है। उम्मीद है की बड़ी बड़ी कम्पनियां टीएमबीयू के एमबीए में कैम्पस प्लेसमेंट करने आएगी। विदित हो की लगभग दो महीने पहले एमबीए विभाग का ऑनलाइन इंस्पेक्शन हुआ था। जिसमें सभी चीजें सही पायी गई थी।
कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा की एमबीए प्रोग्राम को कारपोरेट लुक दिया जाएगा। बिल्डिंग भव्य और आकर्षक दिखेगा। आस पास के विश्वविद्यालयों के छात्रों को भी इससे फायदा होगा।