बांका | सुईया थाना क्षेत्र में कांवर यात्रा के दौरान शनिवार को एक और कांवरिया की मौत हो गई। मधुबनी जिले के मिर्जापुर निवासी 55 वर्षीय बैजनाथ यादव की मौत हार्ट अटैक से हो गई। वे परिजनों के साथ सुल्तानगंज से जल भरकर बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर जा रहे थे।
रास्ते में सुईया थाना क्षेत्र के पास उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने तत्काल स्वास्थ्य शिविर में भर्ती कराया, जो कांवरियों के लिए विशेष रूप से लगाया गया था। वहां मौजूद डॉक्टर कन्हैया ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के अनुसार, बैजनाथ यादव की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। सूचना मिलते ही सुईया थाना अध्यक्ष विशाल कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए पुलिस को लिखित आवेदन दिया और शव सौंपने की मांग की। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया।
बताते चलें कि इस कांवर यात्रा मार्ग पर अब तक तीन कांवरियों की मौत हार्ट अटैक से हो चुकी है। इससे पहले पटना और नवादा जिले के दो कांवरियों की भी इसी कारण से मृत्यु हो चुकी है। लगातार हो रही घटनाओं को लेकर कांवरियों में चिंता का माहौल है।