न्यूज़ स्कैन ब्यूरो। कटिहार
राज्य सवर्ण आयोग के सदस्य राजकुमार सिंह शनिवार की शाम कटिहार जिला अतिथि गृह पहुंचे । जहां उन्होंने सवर्ण समाज के लोगों के साथ बैठक किया। बैठक में सवर्ण समाज के प्रबुद्धजन शामिल हुए। इस दौरान मौजूद लोगों ने सवर्ण आयोग के सदस्य को बुके देकर अभिवादन किया। वही श्री सिंह ने बने आयोग के उद्देश्य पर विस्तारपूर्वक चर्चा की एवं स्थानीय राजनीतिक मिजाज पर भी चर्चा किया साथ ही लोगों के विचार को भी जाना। उन्होंने कहा कि बिहार में फिर से एक बार नीतीश कुमार के नेतृत्व मे एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और एनडीए गठबंधन नेता एवं कार्यकर्ता 2025 फिर से नीतीश के नारे पर काम कर रही है उन्होंने जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर तंज करते हुए कहा कि इन दिनों कुछ राजनीतिक लोग व्यक्तिगत बयान देते घूम रहे हैं । मैं बता दूं कि वही लोग हैं जो कुछ दिन पूर्व राजनीतिक पार्टियों के लिए बिचौलिए का काम करते थे । कुछ दिन पूर्व इन्होंने कांग्रेस पार्टी का उत्तर प्रदेश चुनाव में जिम्मा उठाया था। जिसमें उनके द्वारा खाट सभा की गई थी इसके बाद यूपी में कांग्रेस सत्ता में तो नहीं आई लेकिन उनकी खाट जरूर खड़ी हो गई। बैठक में भाजपा नेता विकास सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह ,कोढा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह, करणीसेना जिला अध्यक्ष सत्यम समदर्शी, भाजपा नेता सह अधिवक्ता भास्कर सिंह सहित दर्जनो की संख्या मे लोग मौजूद रहे।