जदयू विधायक के भांजे के घर छापा… पुलिस पर चलीं गोलियां, हथियारों का जखीरा बरामद; भांजा, पिता और भाई फरार

  • खगड़िया के बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के पन्नालाल सिंह पटेल हैं विधायक, पहले भांजे की हो चुकी है हत्या

न्यूज स्कैन ब्यूरो, खगड़िया

जिले के बलेदौर विधानसभा के जदयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भांजे के घर हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। हालांकि पुलिस की छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अहले सुबह खगड़िया पुलिस ने बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भांजे चौथम थाना क्षेत्र स्थित अग्रहण निवासी नरेश सिंह के घर छापेमारी की। जहां से पुलिस ने एक सेमी ऑटोमैटिक रायफल, एक देशी कट्टा, दस गोली, दौ बैरल सहित 10 खोखा को जब्त किया है। पुलिस की माने तो उक्त हथियार नरेश सिंह के पुत्र श्रवण सिंह के बासा से बरामद हुआ है। हालांकि छापेमारी के क्रम में तीन लोग फरार होने में कामयाब हो गए हैं।

पुलिस पर हुई फायरिंग

इस संबंध में खगड़िया पुलिस ने बताया कि 17 जुलाई गुरुवार को चौथम के भरना मुशहरी में मेला की समाप्ति थी। जहां किसी बात को लेकर श्रवण सिंह ने फायरिंग की थी। घटना गुरुवार देर रात करीब 11.30 की बताई गई है। पुलिस ने बताया कि इसी बात को लेकर पुलिस को सूचना मिली थी कि उपरोक्त नामित के द्वारा मेला परिसर में किसी घटना को अंजाम देने की योजना थी। जिसके बाद पुलिस ने गुप्तर की मदद से शुक्रवार अहले सुबह श्रवण सिंह के घर छापेमारी की। जहां पुलिस पर फायरिंग करते हुए बेलदौर विधायक के भांजे नरेश सिंह एवं उनके दो पुत्र श्रवण सिंह और सुभाष सिंह फरार हो गए।

एक भांजे का अप्रैल में हो चुकी है हत्या

गौरतलब है कि बेलदौर से जदयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के एक भांजे कौशल सिंह की हत्या तीन माह पहले ही हुई थी। इस घटना में अपराधियों ने बेलदौर से जेडीयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि नरेश सिंह और कौशल सिंह आपस में भाई के रिश्ते में हैं। मामले चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।