.
न्यूज स्कैन ब्यूरो, बांका
अमरपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, भरको में शुक्रवार को मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत कक्षा 6 से 9 तक की छात्राओं को मुफ्त HPV टीका लगाया गया। इस अवसर पर 225 छात्राओं की स्क्रीनिंग व लाइन लिस्टिंग की गई। जिनमें से 193 छात्राओं का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के बाद सभी छात्राएं पूरी तरह स्वस्थ पाई गईं।
इस दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) की टीम ने छात्राओं की संपूर्ण स्वास्थ्य जांच एवं स्क्रीनिंग की। साथ ही नेत्र सहायक द्वारा आंखों की जांच की गई। जरूरतमंद छात्राओं को दवाएं और आई ड्रॉप भी वितरित किए गए। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सुनील चौधरी ने किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित रहकर कार्यक्रम की निगरानी की और स्वास्थ्यकर्मियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के शिक्षक, वार्डन, चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, नेत्र सहायक, RBSK टीम, डाटा सहायक, ANM, कस्तूरबा विद्यालय के कर्मचारी, जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के डाटा सहायक, VCCM, SMC, PCI, RRT सहित अन्य सहयोगी संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी रही।