गंगा स्नान के दौरान युवक लापता, बाघमारा घाट पर सीडीआरएफ का रेस्क्यू जारी


न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

जिले के मनिहारी प्रखंड के बाघमारा गंगा घाट पर बुधवार के शाम गंगा स्नान के दौरान एक युवक के लापता हो जाने का मामला प्रकाश मे आया है। वही घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। बाघमारा निवासी मो. शौकत का 25 वर्षीय पुत्र मो. शाहिद 16 जुलाई की शाम करीब 6 बजे बाघमारा गंगा घाट पर स्नान करने गया था। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया और उसके तेज धार में बह जाने की आशंका जताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शाहिद की मां, पिता, पत्नी और परिवार के बीच मातम पसरा हुआ है। वही घटना की सूचना मिलते ही मनिहारी प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम को बुलाया, जो स्थानीय गोताखोरों के साथ मिलकर युवक की तलाश में जुटी हुई है। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी स्वयं मनिहारी प्रशासन कर रहा है। इधर, घटनास्थल पर शाहिद के परिजनों के साथ पंचायत प्रतिनिधि सहित काफी संख्या में ग्रामीण जुटे हुए हैं।